HDFC bank IMPS Charges

HDFC बैंक भी बाकि दूसरे बैंको की तरह IMPS सेवाएं प्रदान करता है, इस IMPS सेवाओं का उपयोग कर आप किसी दूसरे व्यक्ति को राशि तुरंत भेज सकते है। इस IMPS सेवा का उपयोग करने पर HDFC बैंक कुछ charges आपसे लेता है, तो कितने है वो चार्जेज आपको बताते है।

Transaction Amount
in Rupees
Charges
Rs 0 – Rs 1000Rs 3.50 + applicable GST
Rs 1001 – Rs 100000Rs 5  + applicable GST
>Rs 100000Rs 15 + applicable GST

क्या HDFC बैंक Inward IMPS पर चार्जेस लेता है ?

नहीं, HDFC बैंक IMPS द्वारा राशि प्राप्त करने (याने Inward IMPS) पर कोई भी चार्जेस नहीं लेता है। राशि जो भेजता है IMPS द्वारा (Outward IMPS), उस पर चार्जेस लेता है।

Imperia & Preferred Customers के लिए IMPS चार्जेज है या नहीं?

15th March 2021, Imperia & Preferred Customers के लिए IMPS की सेवाएं मुफ्त कर दी गयी है।

HDFC बैंक ऑफिशियल लिंक

दिए हुए लिंक पर क्लिक कर आप की HDFC बैंक की IMPS के पेज पर जा कर अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है।

https://www.hdfcbank.com/personal/pay/money-transfer/immediate-payment-service-imps/fees-and-charges

ऊपर दी गयी जानकरी बैंक द्वारा कभी भी बदली जा सकती है, कृपया ऊपर दी गयी लिंक का उपयोग कर, या फिर सीधे ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर जानकारी पा सकते है।

By admin