Disney Hotstar एक OTT प्लेटफार्म है, इसमें आप वेब सीरीज, क्रिकेट मैच और अन्य उपलब्ध मनोरंजन से सम्बंधित कंटेंट का आनंद ले सकते है, इसके लिए आपको Login करना होता है, यह कैसे करते है यह आपको नीचे स्टेप्स में बताये गए है।
- सबसे पहले Disney Hotstar एप्प ओपन कर लीजिये।
- अब नीचे एक Continue की बटन मिलेगी इस पर टैप कर दीजिये।
- Disney Hotstar एप्प पर भाषा सेलेक्ट करने की स्क्रीन आएगी, इसमें अपनी पसंदीदा भाषा पर टैप कर नीचे Continue की बटन पर टैप कर दीजिये।
- अब आप Home स्क्रीन पर आ जायेंगे, जिसमे नीचे मेन्यू है, इसमें आखरी ऑप्शन My Space का मिलेगा आपको, इस पर टैप कीजिये।
- आप अब Login की स्क्रीन पर आ जायेंगे, जिसमे आपको लॉगिन का बटन दिखेगा, इस पर टैप कर दीजिये।
- आपसे आपका मोबाइल नंबर एंटर करने को कहेगा, और एक विंडो ओपन होगी, जिसमे आपके फ़ोन में डिफ़ॉल्ट नंबर शो करेगा, इसको सेलेक्ट कर लीजिये।
- आप कोई अन्य नंबर से लॉगिन करना चाहते है तो None of the above के ऑप्शन पर टैप कर सकते है
- Mobile number एंटर करने के बाद नीचे next की एरो बटन पर टैप कर दीजिये।
- अब Disney Hotstar आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए OTP सेंड करेगा, OTP के सक्सेस्स्फुल्ली वेरीफाई होने पर आप लॉगिन Disney Hotstar पर हो जायेंगे।